Tu Bhi Royega meri jaa tu bhi royega mahi - Jyotica Tangri Lyrics
Singer | Jyotica Tangri |
Music | Vivek Kar |
Song Writer | Kumaar |
Tu Bhi Royega meri jaa tu bhi royega mahi
Tu Bhi Royega lyrics
हाँ मैंने इश्क़ किया तुझे सोणेया
तूने दी है जुदाई वे
मैंने दी है तुझे दुनिया वे
तूने दी है तन्हाई वे
तूने दर्द दिए हैं इतने,
अम्बर पे सितारे जितने
जग-जग के रातों में
मेरी तरह आँखों में
माही आंसुओं के धागे तू पिरोयेगा
तू भी रोयेगा
माही तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू भी इक दिन किसी को खोयेगा
तू भी रोयेगा
माही तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू भी इक दिन किसी को खोयेगा
[संगीत]
तूने छोड़ दिया यूँ तनहा
जैसे वक़्त से बिछड़ा लम्हा
माही वे, माही वे, माही वे
देखी तेरी खुदगर्ज़ी
इक चली ना मेरी मर्ज़ी
माही वे, माही वे, माही वे
मैं होके रही बस तेरी
तूने कदर नहीं के मेरी
गज़बलिरिक्स.कॉम
जग-जग के रातों में
मेरी तरह आँखों में
माही आंसुओं के धागे तू पिरोयेगा
तू भी रोयेगा
माही तू भी रोयेगा,
मेरी तरह तू भी इक दिन किसी को खोयेगा
तू भी रोयेगा
माही तू भी रोयेगा,
मेरी तरह तू भी इक दिन किसी को खोयेगा
[बहुत बड़ी गलती हो गयी यार
जैसा सोचा था वैसा कुछ भी नहीं था]
तेरे बाजों कमली होई
मेरी कदर ना करदा कोई
जींद मेरी कमली होई
तेरे बाद रूह तक रोई
आ, हो, हो...
0 टिप्पणियाँ