तेरा क्या होता / MAI NA HOTA Tera Kya Hota - Nakash Aziz, Geet Sagar Lyrics
Singer | Nakash Aziz, Geet Sagar |
Music | composer: Gaurav Dagaonkar |
Song Writer | Geet Sagar |
तेरा क्या होता / MAI NA HOTA Tera Kya Hota
Tera Kya Hota Lyrics
तू मेरी साइकल है मै तेरा हैंडल
तेरे हर रौंग का मै राईट एंगल
नहीं ब्रो, रौंग है
अरे तू मेरी साइकल है मै तेरा हैंडल
तेरे हर रौंग का मै राईट एंगल
तेरी लाइफ की गाड़ी का मै इंडिकेटर
इट्स आल राईट यु कैन थैंक्स मीं लेटर
बहुत कृपा आपकी
अरे मेरे बिना बस तू रह जाता रोता
मै नहीं होता तो तेरा क्या होता
अरे मै नहीं होता तो तेरा क्या होता
अच्छा सुन, छोड़
क्या, रुक क्यों गया बोल ना
ये थिंक और स्टड, ब्रो ये तेरी भूल है
भूल-वुल नहीं है बे
मै सच में स्टड हूँ, समझा
मै इतना हूँ हॉट, तू इसीलिए कुल है
अबे, जाके मेरे टिक-टॉक फोलोवर्स गिनले
जो भी मै कहता हूँ ध्यान से सूनाकर
जिसका तू स्टूडेंट है मेरा ही स्कुल है
मै ना बचाऊं तो रहेगा तू रोता
मै नहीं होता तो तेरा क्या होता
सोचा है कभी
मै नहीं होता तो तेरा क्या होता
बड़ी-बड़ी बातें ना कर
थोड़ा लिमिट में रहा कर
दोनों हैं साथ तो बनती है बात
ऐसे हवा में ना उड़ा कर
तू मेरा यार है नाना
पर ऐसा भी क्या इतराना
गज़ब लिरिक्स डॉट कॉम
दोनों के दोनों सेम हैं ब्रो
तू फलाना है और मै धिम्काना
अबे तू तो सेंटी हो गया बे
हो मै हूँ बाहुबली और तू मेरा कटप्पा
ए हलो, कटप्पा वाज बाल्ड, ओके
क्या उखाड़ेगा अपना अब किसी का पप्पा
मुझे नहीं पाता तो क्या-क्या तू खोता
ब्रो, मै नहीं होता तो तेरा क्या होता
अरे मै नहीं होता तो तेरा क्या होता
तेरा क्या होता, तेरा क्या होता
तेरा क्या होता, तेरा क्या होता
मै नहीं होता तो तेरा क्या होता
0 टिप्पणियाँ