Koi Baat Nahi O Bewafa कोई बात नहीं ओ बेवफा - Pawan Singh, Priyanka Singh Lyrics
Singer | Pawan Singh, Priyanka Singh |
Music | Azad Singh, Sajan Mishra |
Song Writer | Azad Singh |
Koi Baat Nahi O Bewafa - Pawan Singh, Priyanka Singh | Ft Madhu Sharma - International Sad Song 2020
ओ बेवफा कोई बात नहीं
प्यार में तेरे हरजाई छोड़ा पढ़ाई लिखाई
मामा के घर का बहाना तु करके कर ली जाकर (क्या कर ली )तू सगाई
मेरे आगे तेरे औकात नहीं में( ऐसा है क्या)ओह
कोई बात नहीं,,,,,2 ओ बेवफा कोई बात नहीं
सच्चा वाला प्यार मैंने किया तुझको
अपने जैसा तुमने समझ लिया मुझको
तेरे लिए रिश्ते नाते करके इग्नोर
नजरों में सबकी गिरा लिया खुद को
तुम जैसे लाखों दीवाने हैं किस किसको मैं दिला दूं
तुम मेरे लायक नहीं सनम जो मैं तुझे चाह लु
मैं गरीब हूं यही दोस्त है मेरा
अगर क्या बिगाड़ा था ओ जान तेरा
था नसीब में तेरा मेरा साथ नहीं
कोई बात नहीं,,,,,,2.
मेरे गली कभी आना ना
सपना समझ लो मुझे
साजन आजाद बताएंगे क्या चीज हूं मैं तुझे
दुनिया से कह दो प्यार करना नहीं
किसी के लिए जीना मरना नहीं
तेरे संग किया कोई बात नहीं
कोई बात नहीं ,,,,2ओ बेवफा
कोई बात नहीं
0 टिप्पणियाँ